आमला तहसील के ढूटमुर जोड़ पर 12 सितंबर कों 2:30 बजे करीब चलती बाइक से गिरने से एक महिला गभीर रुप से घायल हो गई है. परिजनों ने तत्काल उसे आमला अस्पताल पहुंचाया है.परिजनों ने बताया कि आमला के ढूटमुर जोड़ पर मोना हथीया बोडखी निवासी आमला से छावल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर चलती बाइक गिर गई है.महिला कों सिर हाथ व पैर पर गभीर चोट आई है.अस्पताल लाया है