खानपुर थाना-क्षेत्र के करमपुर गाँव में महिला के तेरहवीं में भोजन बनाने के दौरान एलपीजी सिलिंडर में रिसाव हो गया। इसके चलते शुक्रवार को अपराह्न लगभग 3 बजे भीषण आग लग गई। इस घटना में दिवंगत महिला के पुत्रों सहित नाती, पोते, कारीगर इत्यादि बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को तत्काल सैदपुर सीएचसी ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया।