रामगंजमंडी में रविवार को लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने दोपहर 12 बजे से शुरू हुई बारिश के बाद अब तक 1500 एमएम वर्षा दर्ज की है। यह इस मानसून सीजन की सबसे अधिक बारिश बताई जा रही है। बारिश से शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पंचमुखी और ओवरब्रिज रेलवे अंडरपास में पानी भर गया है। इससे यातायात पूरी तरह रुक गया।