देवास जिले के खातेगांव मुख्यालय पर स्थित बागदी नदी में शनिवार शाम 7 बजे गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लिए ग्राम रानी बाग का 30 वर्षीय युवक कैलाश उर्फ गोलू पिता गबजी पडियार अपने साथियों के साथ बागदी नदी के घाट पर पहुंचा था जिस समय अपने साथियों के साथ वह नदी में गणेश प्रतिमा को विसर्जन कर रहा था।उसी दौरान गोलू गहरे पानी में चला गया।