कन्नौज जिले के खड़नी क्षेत्र में छिबरामऊ विधूना मार्ग पर आर्यावर्त ग्रामीण बैक के पास विराजमान गणपति बप्पा के दरवार में आज से आयोजित महाशिवपुराण की कथा शुरू होने से पहले राष्ट्रीय कथा व्यास पं0 श्री पूज्य रामजी महाराज गोरेदाऊ जी आश्रम श्री वृंदावन धाम से पधारे महाराज ने गणेश पंडाल से कलश यात्रा शुरू की जिसमें कस्बे के सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा छ