जनपद की थाना बलुआ पुलिस ने रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि नैढ़ी ईदगाह के पास से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। चोर के पास से चोरी का 14 घंटा तथा एक पीतल का लोटा व एक गगरा बरामद हुआ है। पुलिस लाइन में सोमवार दोपहर खुलासा करते हुए सकलडीहा सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि चोर आकाश निषाद चंदौली के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घंटा चोरी के घटना को अंजाम देता था।