कायमगंज कोतवाली परिसर में सीओ राजेश कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में गणेश महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर भी मौजूद रहे। सीओ ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थान पर 200 डेसिबल से अधिक आवाज में साउंड नहीं बजाया जाएगा। गणेश पंडाल केवल उन्हीं स्थानों पर लगाए जाएंगे जहां पहले से लगते आ रहे हैं ।