ग्राम पंचायत स्यार क्षेत्र में राप्रावि के पास दो मंजिला मकान के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से मकान भरभराकर गिर गया।मंगलवार दोपहर बाद 3 बजे प्रशासनिक अधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंचर घटना की जानकारी ली।मकान गिरने से पास ही कच्चे मकान में रह रहे बुजुर्ग दंपति मलबे में दब गए।करीब 20लाख रूपये का नुकसान हुआ है।