पन्ना जिले के सिमरी सूरत बांध से प्रभावित ग्राम महेवा के 82 किसानों ने एक बार फिर अपनी समस्याओं को लेकर आज दिन मंगलवार दिनांक 26 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है। किसानों का आरोप है कि 2015-16 में बांध के निर्माण के बाद से उनकी 73.609 हेक्टेयर जमीन लगातार पानी में डूबी हुई है, जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है।