झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (सीटू) की जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को साहु धर्मशाला में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद व संचालन जिला सचिव वर्षा रानी ने की. बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) के तहत आंगनबाड़ी की स्थापना का 50 वर्ष 2 अक्टूबर को पूरा हो रहा है.