नवादा के अकौना बाजार के रहने वाले पंकज चौधरी की पत्नी ललिता कुमारी जीविका से 7 साल से जुड़ी हुई है। जीविका से प्रशिक्षण ली है। और फिर और मसाला का व्यापार की शुरुआत की है। पति-पत्नी मिलकर व्यापार शुरू की है। जीविका के मदद से भालन पोषण कर रहे हैं। डीएम रवि प्रकाश ने इसकी वीडियो जारी करके लोगों को जागरूक किया है। सोमवार को 7:15 बजे