अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल होने पर उनके बाबा जान और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने अपने पैतृक आवास फाटक यूसुफपुर मुहम्मदाबाद में कहा कि यह न्याय की जीत है। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से अब्बास अंसारी को सजा सुनाई गई थी।सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि 100 दिन के अंदर मऊ सदर सीट की जनता का विकास रुक गया था और जनता को भारी नुकसान हुआ