जिला जन संपर्क कार्यालय से आज मंगलवार शाम 7 बजे जारी विज्ञप्ति अनुसार कोण्डागांव जिले के पालतू एवं आवारा कुत्तों और बिल्लियों में रेबीज रोग की रोकथाम एवं जनजागरूकता हेतु निःशुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण पखवाड़ा 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है।इस अभियान के अंतर्गत आज मंगलवार को 5 देशी नर श्वानों की नसबंदी सह निःशुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण किया गया।