सतबरवा थाना क्षेत्र के रामघाट जोड़ा दुलसुलमा पथ पर 11 हजार केवीए के हाईटेंशन तार के चपेट में आने से रविवार को करीब चार बजे सतबरवा पार नदी के युवक निक्की कुमार 18 वर्ष की मौत हो गई। थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने पुष्टि करते हुए बताया की एक युवक की मौत 11 हजार केवीए के तार में सट कर हो गई है।