शनिवार की दोपहर करीब 4:35 पर लावा गांव के पास निजी वर्ष ने आगे चल रही कर को टक्कर मार दी जिसकी जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने वीडियो बनाकर मीडिया के साथ साझा की । प्रत्यक्षदर्शियों बताया कि हादसा करीब 3:50 पर हुआ ।लवा गांव के पास आगे चल रही कर को निजी बस ने टक्कर मार दी टक्कर जिससे बस भी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई हालांकि हादसे में जनहानि नहीं हुई ।