एसपी ने महिला थाना अध्यक्ष पूर्ण स्वास्थ्य को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया है। IGRS प्रभारी पवन नारायण पांडे को SHO नबावगंज बनाया गया। भोलेंद्र चतुर्वेदी को IGRS प्रभारी , SI रक्षा सिंह को महिला थानाध्यक्ष, SI नीरज त्यागी को परिवार परामर्श प्रभारी, निरीक्षक राजेश को RtC की भी जिम्मेदारी दी गई।मीडिया सेल ने मंगलवार शाम 7:09 बजे जानकारी दी।