समस्तीपुर जिले के मोरसंड कुमिहरा गांव के रहने वाले धर्मेंद्र पासवान गुरुवार 5:00 के आसपास बताया कि वे और उनके दोस्त विकास कुमार सिंह बाइक से घर का सामान लेने मोरसंड चौक पर जा रहे थे ।मोरसंड वार्ड सात में सीमेंट के बने ब्रेकर पर उन्होंने बाइक चढ़ा दिया इसी से नाराज होकर ब्रेकर बनाने वाले व्यक्ति ने पीछे से विकास कुमार सिंह को मार पिट कर जख्मी कर दिया।