गुरुआ प्रखंड क्षेत्र में गुरुआ–करमाइन मुख्य सड़क पर केंदुआ गांव के पास गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दो किशोर सड़क पर गिर पड़े। हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार भी इस घटना में बुरी तरह जख्मी हो गया।