कालाअंब के गांव मोगीनंद में बीते एक माह से पेयजल संकट गहराया है । स्थानीय लोग टैंकरों के माध्यम से पानी खरीदने को मजबूर हैं। क्षेत्र के चार वार्ड के हजारों लोग बीते एक माह से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं । समस्या को लेकर आज स्थानीय ग्रामीणों ने एक शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंपी है । जिसमें जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने की गुहार लगाई है।