मधुपुर प्रखंड कार्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया।बताया जाता है कि हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मधुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में भर्ती कराया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।