बगोदर बस स्टैंड में करम आखडा समिति बगोदर के द्वारा रविवार को विराट करम महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत जावा डाली और आखरा पूजा के साथ की गई।साथ ही धान की पति को चढावा किया गया।इस दौरान बगोदर विधायक नागेंद्र महतो समेत उपस्थित अतिथियों को पिला गमछा देकर व मेंमोंटों देकर स्वागत किया गया।