तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन कोठी पुल पर दो बाइक की सीधी टक्कर में रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई। मृतक उपेन्द्र चौधरी (54) सरैया थाना के सुपना गांव के रहनेवाले थे।बताया जाता है कि उपेंद्र शनिवार को बाइक से किसी काम से तुर्की के रास्ते मुजफ्फरपुर गए थे। वहां से वे तुर्की छाजन के रास्ते अपने घर के लिए बाइक से लौट रहे थे।