शुक्रवार शाम 6 बजे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इटारसी में शुक्रवार को एक वेंडर का शव उसके ही घर में फंदे पर लटका मिला है। जगत पिता स्व. भूरे सिंह भदोरिया (29) बजरंगपुरा सुहाग मैरिज हॉल के पास रहता था। जगत की मां माया भदौरिया ने बेटा को फांसी पर लटकता देख पड़ोसियों को सूचना दी।इसके बाद जगत को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज से पहले मौत हो गई।