हिनोतिया पछार में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के लीड बैंक अधिकारी राजीव राय ने वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी और ग्रामवासियों को जागरूक किया। इस दौरान अरविंद अहिरवार और पंचायत सरपंच भी उपस्थित रहे। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता के महत्व और लाभों के बारे में शिक्षित करना था।