बक्सर–पटना फोरलेन पर गिधा गांव के समीप गिधा पुलिस ने शनिवार को पशु तस्करी के लिए ले जा रहे वाहन को जब्त किया। पुलिस ने वाहन चालक समेत तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया। पशु क्रूरता इंस्पेक्टर कुमार आलोक ने शनिवार की रात्रि 9:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि वाहन से 24 गाय और सात बछड़ा बरामद किए गए हैं। सभी को सुरक्षित पटना के कृष्ण गौशाला भेज दिया गया है।