लक्ष्मी विहार एचपी गोदाम के पास से 14 साल के नाबालिग लड़के का लापता होने का एक मामला सामने आया है । बच्चे के लापता होने के बाद लड़के के माता पिता रो रो कर बुरा हाल है । आज रविवार दोपहर 2 बजे मिली जानकारी अनुसार बताया कि एक 14 साल लड़का साइकल लेकर खेलने के लिए गया था। लेकिन लौटकर वापिस नहीं आया । लड़के को ढूढने की कोशिश की गई हमारे लड़के का कोई अता पता नहीं च