बंडासिंगा में दो पक्ष में चंदा लेने को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल। थाना में दिया गया आवेदन। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के बंडासिंगा निवासी निकिता कुमारी 20 वर्ष पिता राज किरण बरनवाल के द्वारा गोरहर थाना में सोमवार शाम 6:00 बजे आवेदन देकर कहा गया है कि मेरे साथ रोड में डस्ट गिराने को लेकर चंदा करने के क्रम में मारपीट किया गया है।