गुना में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया जारी है। 28 जून को लक्ष्मी नगर सकतपुर रोड बूढ़े बालाजी इलाके के लोग विद्युत कंपनी के जिला कार्यालय पहुंचे। कहा, 2 महीने पहले स्मार्ट मीटर लगे। पिछले महीने बिल ठीक था, इस माह में भारी भरकम बिल आने से लोगों की नींद उड़ गई। विद्युत कंपनी पहुंचे लोगों ने बिल जमा किए और सुधार की मांग कर विद्युत अधिकारियों को चेतावनी दी।