चित्रकूट के थाना मऊ अंतर्गत ग्राम पंचायत बियावल मे, बुधवार सुबह तकरीबन 6 बजे एक 17 वर्षीय नाबालिका ने, घर के कमरे में जा कर छत पर लगे हुक से लटक कर फांसी लगा ली है । किशोरी की माँ ललिता देवी पत्नी लालचंद्र कमरे का नजारा देख कर वह दंग रह गई, उसकी 17 वर्षीय बेटी वंदना देवी छत में लगे हुक के सहारे दुपट्टे से लटक रही थी ,सूचना पर पहुची पुलिस जांच में जुट गई है।