रुड़की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शाकुंभरी एनक्लेव कॉलोनी मे हनुमान मंदिर से पीतल का शिवलिंग और अन्य सामान चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। सैफ अली,नाजिम और समीर नाम के यह तीनों चोर भारत नगर के निवासी है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। डॉक्टर सम्राट सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।