हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी यानी HPCC के पूर्व प्रवक्ता हिरेंद्र परवाना ने रविवार दोपहर करीब 2 बजे सोशल मीडिया पर जारी अपने एक बयान में कहा कि वोट चोरी होती तो भाजपा 400 पार का नारा देकर राष्ट्रीय स्तर पर केवल 244 सीटों तक ही सिमट कर नहीं रहती। आलम यह है कि पिछले 10 महीनों से हिमाचल का संगठन ही नहीं है और बूथ स्तर पर कार्य करने के लिए कार्यकर्ता नहीं है।