वॉलीबॉल चैंपियन भाला फेंक के ऊर्जावान एथलेटिक्स खिलाड़ी बिसरू ध्रुव उम्र 16 वर्ष की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद आज मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार आमाबेड़ा क्षेत्र के मेंचानार निवासी विसरू ध्रुव उम्र 16 वर्ष वॉलीबॉल चैंपियन भाला फेंक के ऊर्जावान एथलेटिक्स खिलाड़ी रहे हैं।सुबह प्रेक्टिस के दौरान तबीयत बिगड़ी।जिसे हॉस्पिटल ले जाया गया।जहां मौत हो गई। ई