खरगोन। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बुधवार शाम 6 बजे से शहर में बारिश का दौर शुरू हुआ, जो लगातार जारी है। लगातार हो रही झमाझम बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात बाधित हो रहा है और कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। अचानक बदले मौसम ने लोगों को सतर्क कर दिया है।