चकरनगर तहसील क्षेत्र के पिपरौली गढिया, रमोले अड्डा निवासी रविंद्र कुमार ने गंभीर आरोप लगाए हैं।रविंद्र कुमार ने शनिवार दोपहर1 बजे बताया कि उनके पिता के ताऊ के कोई संतान न होने के कारण उनकी मां ने उनकी देखभाल की थी। इसी वजह से पिता के ताऊ ने अपनी जमीन उनकी मां के नाम वसीयत कर दी थी। रविंद्र कुमार के अनुसार, कुछ परिवारीजनों ने दबंगई और चुपचाप जमीन चढ़वा ली।