जिले के अलग -अलग थाना क्षेत्र में डूबने से दो लोगो की मौत। मुंगेर जिले में अलग -अलग थाना क्षेत्र में बाढ़ के पानी और तलाब में डूबने से मौत हो गयी। पहली घटना जमालपुर थाना क्षेत्र के इंदरुख भलार पथ के समीप की है जंहा दोस्तों के साथ कर्मा धर्मा पूजन सामग्री का बाढ़ के पानी में विसर्जन के दौरान एक युबक की डूबकर मौत हो गयी। मृतक छोटी गोबिंदपुर निवासी प्रमोद या