शाहजहांपुर। थाना कोतवाली अजीजगंज क्षेत्र के डैम रोड पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। बोरे से लदी एक पिकअप अचानक रोड से 12 फुट नीचे पलट गई। जानकारी के मुताबिक, वाहन चालक गाड़ी को बैक कर रहा था, तभी सड़क किनारे की मिट्टी धंस गई। मिट्टी धंसते ही पिकअप असंतुलित होकर उल्टी पलट गई। हादसे के समय गाड़ी में केवल चालक मौजूद था, जो बाल-बाल बच गया।