जनपद के थाना आसपुर देवसरा के उप निरीक्षक गिरजा शंकर यादव मय हमराह महिला कांस्टेबल शशिकला भारती व शोभा यादव शुक्रवार को दिन में थाना क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा था। इस दौरान ज्वैलर की दुकान से चोरी के मामले में वांछित दो अभियुक्ता जुबैदा पत्नी सरदार व मोनू पुत्री सरदार निवासिनी ग्राम सोनावा थाना चांदा जनद्प सुल्तानपुर को बरचौली मोड के पास से गिरफ्तार किया ग