पानीपत की रहने वाली 2 नाबालिग लड़कियां (उम्र 15 और 16 साल) आपस में शादी करने के लिए घर से भागीं तो उनके साथ बड़ा हादसा हो गया। ये लड़कियां जिस युवती की मदद से भागी थीं, उसका इनके ही साथ गए एक युवक ने पंचकूला में रात को सोते समय चाकू से गला रेत दिया। इसके बाद वह मौके से भाग गया।