कुरडेग थाना की पुलिस ने वर्ष 2021 में घटित मानव तस्करी के मामले में आरोपी महिला ढोढ़ी निवासी विनीता तिर्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।मंगलवार को 1:30 बजे एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नाबालिक को 2021 में बहला फुसलाकर दिल्ली में बेचा था जिसको जनवरी महीने 2025 में राजस्थान से बरामद किया था ऋषि मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई।