यमुनोत्री हाईवे पर स्थित स्यानाचट्टी मे बनी अस्थाई झील में लापरवाही बरतने पर ग्रामीणों ने झील मे उतरकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणो का आरोप है कि प्रशासन द्वारा झील को खोलने के कार्य मे देरी और लापरवाही बरती जा रही है। जिससे उनके मकान,होटल और अन्य कई सामान पानी मे समा गए। ग्रामीणो का कहना है कि पानी की झील की वजह से उनको भारी नुकसान हो गया है।