सरायअकिल कस्बे के महावीर नगर मुहल्ला निवासी 60वर्ींय हरिश्चंद्र केसखवानी 18 अगस्त की दोपहर राजा तालाब की तरफ गए थे। इस दैरान तेज रप्तार बाइक सवार ने हरिश्चंद्र को टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से जख्मी हरिश्चंद्र का प्रयागराज के अस्पताल में इलाज कराया जा रह है। शनिवार सुबह 9:00 उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिससे परिवार में कोहराम स मच गया!