सिमडेगा के टोनिया गांव की 34 वर्षीय की जिदन्ती टेटे नामक महिला को गुरुवार के सुबह 8:00 बजे जहरीले सांप ने काट लिया जिसे सदर अस्पताल से मे भर्ती कराया गया। जहां पर स्थिति को देखते हुए इलाज के पश्चात 12:00 रांची रेफर कर दिया गया। बताया गया कि उसके होंठ और कमर में सांप ने काटा था और तबियत काफी बिगड़ गई जिसे रांची भेजा गया।