बुरहानपुर जिला पंचायत कार्यालय में गुरुवार दोपहर 12 से रेडक्रॉस सोसायटी चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी की आम सभा के साथ संचालक मंडल की चयन प्रक्रिया भी शुरू की गई। 21 पदों के लिए 53 सदस्यों द्वारा नामांकन जमा किए गए थे, जबकि 5 सदस्यों ने ही अपने नामांकन पत्र वापस लिए। ऐसे में 48 नामांकन पर जमा हुए।