डबोक में हादसा: खदान में डूबे 4 मासूम, गांव में मातम उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र की कुंवारी माइंस में नहाने गए 4 नाबालिग बच्चे – लक्ष्मी गमेती, भावेश, राहुल और शंकर – गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से शव बाहर निकाले गए। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजन बेसुध हैं।