NHAI द्वारा सर्विस सड़क पर उभरे गड्ढों को भरने का कार्य शुरू बरसात में जल जमाव के कारण बाइक सवार और ई रिक्शा पलटने से हो चुके हैं लोग घायल मोहनिया सासाराम सर्विस सड़क पर मोहनिया से लेकर बरेज गांव तक सर्विस सड़क में जितने भी बड़े गड्ढे थे बुधवार को उसे भरने का कार्य NHAI द्वारा किया गया बुधवार की सुबह 10:00 स्थानीय राकेश सिंह ने कहा कि यह अच्छा कार्य है।