सुजानगढ़। सांडवा थाना में अपहरण कर अश्लील विडियो बना कर फिरौती के नाम पर करीब दो लाख रूपये एवं मोबाइल लूटने के आरोप का मामला दर्ज हुआ है। गुरूवार शाम करीब सात बजे सांडवा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने रिपोर्ट दी कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को मै बीकानेर से अपनी अल्टो कार में सवार हो कर कातर बस स्टैण्ड पर पंहूचा था।