पटियाली थाना पुलिस ने ग्राम धिमरयाई से एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कोतवाली SHO लोकेश भाटी और एसआई इशाक हुसैन ने धारा 25 आर्म एक्ट के आरोपी दिनेश पुत्र रामदीन उर्फ कल्याण निवासी ग्राम धिमरयाई थाना पटियाली को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया।