कृषि विज्ञान केंद्र अरियरी ने रविवार 10:00 बजे चेवाड़ा प्रखंड के चेवाड़ा, बहुआरा, तेई तथा अरियरी प्रखंड के चांदी, वृंदावन और कसार गांवों में कृषि संकल्प अभियान आयोजित किया। कार्यक्रम में धान की सीधी बुआई, अरहर, रागी, मक्का जैसी वैकल्पिक फसलों की वैज्ञानिक खेती एवं ड्रोन तकनीक पर किसानों को प्रशिक्षित किया गया।