विधुत बिभाग मंडल जवाली में तैनात एक अधिकारी ने मंगलवार शाम 6 बजे फोनिकली मिडिया के माध्यम से भरमाड़ क्षेत्र के उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि वह समय रहते विधुत बिल जमा करवाये. अन्यथा उनके बिधुत कुनैक्शन काट दिए जायेगे. बताया भरमाड़ क्षेत्र के कई उपभोक्ता ऐसे हैं जो समय पर बिल जमा नहीं करबा रहे हैं. जिन्हे बिभाग द्वारा आखिरी चेतावनी दी जा रही है.