सागर में डायल 112 के पायलटो ने नजदीकी लोकेशन देने के एवज में रिश्वत मांगने के लगाए थे आरोप, 36 घंटे में ऐसा क्या हुआ कि अब आरोपो से पलट गए और माफ़ी मांगने लगे। सागर में डायल 112 की 36 गाड़ियां पहुंची है जिन्हें 3 सितंबर को जिले के अलग-अलग थानों में तैनात किया गया है, गाड़ियों में पायलट तैनात किए गए हैं। पायलेट नजदीकी लोकेशन देने रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे।